रांची में खेले गए वर्षा से बाधित इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17-17 ओवर के इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट खोकर 148 रन बनाए, जबकि जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स नौ विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी.

चेन्नई के रवींद्र जड़ेजा ने 12 रन देकर चार और मोहित शर्मा ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

चेन्नई की टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक मैच में अपना दबदबा कायम रखा और छह मैचों में ये उसकी लगातार पांचवी जीत रही. वहीं यूएई में अच्छी शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइट राडर्स को शुक्रवार को चौथी हार का सामना करना पड़ा.

ब्रैडन मैककुलम ने चेन्नई की जीत में खास योगदान दिया और 40 गेंदों में 56 रन ठोंके जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 22 और जडेजा ने 17 रन अपनी टीम के स्कोर में जोड़े.

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रोबिन उथप्पा ने सबसे ज़्यादा 38 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि यूसुफ पठान ने 28 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया. उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया.

आईपीएल के सातवें संस्करण का ये पहला मैच था जो भारत में हुआ.

इससे पहले आईपीएल-7 के शुरुआती 40 मैच आम चुनावों के कारण संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, शारजाह और अबु धाबी में हुए.

International News inextlive from World News Desk