नई दिल्ली (पीटीआई)। गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत को लेकर एक ट्वीट करना चेन्नई सुपर किंग्स के डाॅक्टर को महंगा पड़ गया। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार ट्वीट कर बताया, उन्होंने अपनी टीम के डॉक्टर मधु थोट्टापिलिल को विवादित ट्वीट को लेकर निलंबित कर दिया है। टीम की मानें तो, यह डाॅक्टर के पर्सनल विचार थे, टीम मैनेजमेंट का इससे कोई लेना-देना नहीं है। टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट की रैंक रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर निलंबन की घोषणा की। टीम का स्वामित्व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स के पास है।
सीएसके को मांगनी पड़ी माफी
बयान में कहा गया, "चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉ मधु थोट्टिलिल के व्यक्तिगत ट्वीट की जानकारी नहीं थी। अब उन्हें टीम डॉक्टर के पद से निलंबित कर दिया गया है।" उन्होंने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स को अपने डाॅक्टर द्वारा किए गए ट्वीट पर पछतावा है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया था।' बता दें थोट्टापिलिल आईपीएल की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं।


सरकार के खिलाफ किया था ट्वीट
मंगलवार को गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के दौरान भारतीय जवानों के हताहतों की रिपोर्ट आने के बाद, थोट्टापिलिल ने सरकार का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था। बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया और अपने अकाउंट में प्राइवेसी लगा दी। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अपने डाॅक्टर के इस विवादित ट्वीट को लेकर उन्हें टीम से निकालना ही बेहतर समझा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk