नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार आलराउंडर मोईन अली को भारत का वीजा मिल गया है और वह आईपीएल के 15वें सीजन के दूसरे मैच में टीम में शामिल होंगे। मोईन अपनी टीम सीएसके का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें टीम में शामिल होने से पहले तीन दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा। मोईन अपनी टीम सीएसके के दूसरे मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चयन के लिए मौजूद रहेंगे।

आज दोपहर में आ जाएंगे मुंबई, पाकिस्तान मूल के है मोईन

चेन्नई सुपरकिंग्स के चेयरमैन विश्वनाथन ने कहा, 'मोईन को वीजा मिल गया है और वह दोपहर में मुंबई आ रहे है। मोईन को वीजा मिलने में देरी इसलिए हुई क्योंकि मोईन पाकिस्तान मूल के है। पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों के वीजा देने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाता है। मोईन के दादा पाकिस्तान से इंग्लैंड चले गए थे, हालांकि मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था और वह अक्सर भारत आते रहते है।

सीएसके को खिताब जीताने में की थी मदद

मोईन ने अपनी टीम को चौथा आईपीएल खिताब जीताने में काफी मदद की थी। सीएसके ने इस साल हुई मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ- साथ मोईन को भी रिटेन किया था। मोईन ने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के लिए 15 पारियों में 357 रन बनाए, जबकि उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 15 मैचों में छह विकेट भी लिए थे।