बधाई, आप जीते चुके हैं 25 लाख

रेलवे इंप्लाई कुंवरपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने ने खुद को पंजाब निवासी सरदार सिंह बताया और कहा कि उनके मोबाइल नंबर को शाहरुख खान की ओर से किए गए लकी ड्रॉ के लिए चुना गया है। इसके बाद उसने बताया कि वह 25 लाख रुपये जीत गए हैं। रवि का कहना है कि पहले तो उसे भरोसा नहीं हुआ। लेकिन दोबारा फिर सरदार सिंह का फोन आया और उसने कई तरीके से जीत का विश्वास दिलाया। सरदार सिंह ने रवि को इस बारे में किसी को ना बताने के लिए कहा, साथ ही यह भी कहा कि ऐसा करने पर वह इस इनाम का हकदार नहीं होगा।

चेक की फोटोकॉपी तक भेजी

भरोसा होने पर रवि से सरदार सिंह ने शाहरुख खान के नाम पर पांच हजार का डिश टीवी रिचार्ज करवा लिया। उसके बाद सरदार सिंह ने सुंदर सिंह से फोन पर बात करने को कहा। रवि ने बताया कि सुंदर सिंह ने उससे ईमेल आईडी पूछी और इनाम के कागज भेजने के लिए कहा। लेकिन उसकी मेल आईडी नहीं थी तो लालच में आकर उसने जल्दबाजी में एक मेल आईडी ओपन करा ली। मेल आईडी से सुंदर सिंह ने एक फोटो भी मंगा लिया। उसके बाद श्चठ्ठड्ढड्ढड्डठ्ठद्म७ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व से इनाम का नंबर व कॉपी भेज दी। इसमें आईसीआईसीआई बैंक के चेक की फोटो कापी भी भेज दी जिससे उसे और ज्यादा भरोसा हो गया।

लोकल लोगों को करते हैं शामिल

ऑनलाइन ठगी के गैंग में शामिल अधिकांश लोग नाइजीरिया के होते हैं। ये लोग दिल्ली व मुंबई जैसी बिग सिटी में बैठकर लोकल लोगों को अपने गैंग से जोड़ते हैं। इसके जरिए छोटे-छोटे सिटी में इंग्लिश की जानकारी रखने वाले लोगों को चुना जाता है। फोन कंपनियों से वैल्यू एडेड सर्विस के नाम पर लोगों के नंबर और मेल आईडीज कलेक्ट की जाती हैं। इसके बाद सभी को बल्क में मेल व एसएमएस भेज दिए जाते हैं। साथ ही फोन कॉल से भी लोगों को लॉटरी जीतने का लालच दिया जाता है।

पहले भी हो चुके हैं शिकार

रवि ऑनलाइन फ्रॉड का कोई पहला शिकार नहीं है। इससे पहले प्रेमनगर में एक रिटायर्ड अधिकारी से करोड़ों की लॉटरी का लालच देकर लाखों रुपये ठग लिए गए थे। यही नहीं दो नाइजीरियन प्रेमनगर में कागज के बंडल से भरा एक बॉक्स डिलीवर करने पहुंच गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। इसी तरह से दिल्ली पुलिस ने भी बरेली के पंाच लोगों को लॉटरी के नाम पर ठगी के केस में अरेस्ट किया था। ये लोग दिल्ली के गैंग के लिए लोगों को फोन कर व इंटरनेट में रुपए डालने के नाम पर ठगी कर रहे थे। यही नहीं बैंक के एटीएम कार्ड की सिक्योरिटी को लेकर पिन नंबर पूछकर भी ठगी के केस सामने आ चुके हैं। ये ऑनलाइन ठग हर बार नया तरीका इजाद करते हैं। कई बार लोग शिकायत करने नहीं पहुंचते तो कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस इन ठगों को पकड़ नहीं पाती है। यही वजह है कि ठगी की जड़ें और बढ़ती जा रही हैं। ठगों के मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ से दूर दिल्ली या विदेश में बैठे होते हैं।

IPl के डायरेक्टर के नाम से लेटर

इसके बाद रवि से सिक्योरिटी मनी के तौर पर एमडी इरशाद और ब्रह्म्देव के अलग-अलग अकाउंट में दिसंबर माह के फस्र्ट वीक में अलग-अलग डेट पर कुल 54 हजार रुपये जमा करा लिए। रवि की मेल आईडी पर 3 दिसंबर 2013 को इनाम के चेक की कापी भेजी गई, जिसमें चीफ डायरेक्टर आईपीएल टी-20 सीजन 6 लिखा हुआ है। इस प्रोफॉर्मा में 25 लाख इनाम की राशि, इनाम का नंबर व फाइल नंबर भी लिखा हुआ है। इसके अलावा इसमें रवि की फोटो भी लगाकर भेज दी। जब इनाम नहीं मिला तो उसने फोन पर पूछताछ की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

'लाटरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। किला थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साइबर सेल केस की जांच करेगी.'

- डॉ एसपी सिंह, एसपी क्राइम, बरेली