नई दिल्ली / अहमदाबाद (आईएएनएस / पीटीआई)। Cyclone Biparjoy : अरब सागर से उठे चक्रवात बिपारजॉय ने गुजरात के कई जिलों में तबाही मचाई है। चक्रवाती तूफान गुरुवार शाम गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराया। इस चक्रवात का पूरा लैंडफॉल कच्छ में रात 12 बजे के करीब हुआ। इस दाैरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। इसके अलावा भारी बारिश भी जारी है। चक्रवात की वजह से यहां पर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूटने से करीब 940 गांवों में बिजली गुल हो गई है। समुद्र से सटे निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अब तक 22 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा 23 जानवरों की माैत हो गयी है। इस भारी चकवात को लेकर राज्य व केंद्र सरकार दोनों ही अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। उन्होंने तूफान से हुए नुकसान की जानकारी ली।

cyclone biparjoy : गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय के चलते लैंडफॉल,तेज हवाओं के साथ जारी है भारी बारिश

50 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे गए

वहीं कच्छ के जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा हवा की गति अभी बहुत तेज है। अभी हर जगह बारिश हो रही है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों से आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया है जो चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले हैं। अब तक करीब 52,000 लोगों को आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा 25,000 मवेशियों को भी ऊंचे स्थानों पर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने चक्रवात का सामना करने के लिए पहले से ही तैयार कर रखी थी।

cyclone biparjoy : गुजरात में चक्रवात बिपारजॉय के चलते लैंडफॉल,तेज हवाओं के साथ जारी है भारी बारिश

अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने की आशंका

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवाती तूफान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज देर रात गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर आपदा प्रबंधन को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए। चक्रवात के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई है। माैसम विभाग ने चक्रवात के चलते अगले 48 घंटे तक पूरे गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 16 जून को सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में व 17 जून को दक्षिण पूर्व राजस्थान और इससे सटे उत्तर गुजरात में भारी बारिश की संभावना है।

Cyclone Biparjoy : दिल्ली समेत इन राज्यों में भी दिखेगा असर

National News inextlive from India News Desk