अहमदाबाद/मांडवी (पीटीआई /एएनआई)। Cyclone Biparjoy : अरब सागर से उठे चक्रवात बिपारजॉय के आज गुरुवार देर रात गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। चक्रवात थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन इसका खतरा कम नहीं हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार रात बिपार्जॉय जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकराएगा। फिलहाल समुद्र में इसकी रफ्तार 160-170 किमी प्रति घंटा है। लैंडफॉल के दौरान हवा की गति 125 से 135 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। समुद्र में दो से तीन मीटर ऊंची लहरें उठने के आसार है।सौराष्ट्र और कच्छ में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

cyclone biparjoy : जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकरा सकता है आज चक्रवात,दिल्ली समेत इन राज्यों में भी दिखेगा असर

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही

चक्रवात के तट से टकराने से पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। चक्रवात केवल गुजरात और महाराष्ट्र नहीं बल्कि देश अन्य राज्यों में भी अपना प्रभाव दिखाएगा। गुजरात से सटे राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी भारी बारिश की आशंका है। दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक चक्रवाती हवा का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी दिखेगा।

cyclone biparjoy : जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकरा सकता है आज चक्रवात,दिल्ली समेत इन राज्यों में भी दिखेगा असर

राहत और बचाव एनडीआएफ है तैयार

रेलवे ने तटीय इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों को पहले ही रद कर दिया है। इसके अलावा गुजरात के तटीय इलाकों से अब तक करीब 50,000 लोगों को अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा जा चुका है। 'बिपारजॉय' की दस्तक से पहले एनडीआरएफ ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत और बचाव अभियान का जिम्मा संभाल लिया है। इसके लिए एनडीआरएफ की कुल 33 टीमों को तैनात किया गया है।

National News inextlive from India News Desk