पीएम मोदी पहुंचे विशाखापटनम

चक्रवाती तूफान हुदहुद से प्रभावित आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों का ताजा हाल जानने के लिए पीएम मोदी विशाखापटनम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी पहले विशाखापटनम का दौरा करेंगे फिर प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू पीएम से मिलकर प्रदेश में हुई तबाही को बयां कर सकते हैं.

विशाखापटनम पहुंचे पीएम,पीने के पानी को तरस रहे लोग

खाने-पीने को तरस रहे लोग

हुदहुद के प्रभाव से अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही आपदा राहत एजेंसियों ने लाखों लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. लेकिन स्थानीय लोगों को दूध,हो पीने का पानी, सब्जियां और पेट्रोल एवं डीजल की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश में लोगों को पेट्रोल के लिए लंबी-लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है.

विशाखापटनम पहुंचे पीएम,पीने के पानी को तरस रहे लोगशुरु हो गई कालाबाजारी

आंध्रप्रदेश में क्राइसिस की स्थिति को देखते ही कालाबाजारी की घटनाएं सामने आना शुरू हो गई हैं. अगर पीने के पानी की बात की जाए तो जो बोतल पहले 20 रुपये की मिलती थी वही बोतल अब 50 रुपये की हो गई है. इसके साथ ही दूध का मूल्य भी पचास रुपये हो गया है. गौरतलब है कि विशाखापटनम हवाईअड्डा ध्वस्त हो गया है और जिले में अब तक 15 लोग इस चक्रवात का शिकार हो चुके हैं.

विशाखापटनम पहुंचे पीएम,पीने के पानी को तरस रहे लोग

चंद्रबाबू नायडू ने बताया कृत्रिम अभाव

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि यह एक प्रकार का कृत्रिम अभाव है और मैं शाम तक स्थिति सामान्य कर देना चाहता हुं. इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि कल सुबह तक हर किसी के पास दूध, पानी और अन्य सभी जरूरी वस्तुएं अवेलेबल होंगी. इसके साथ ही सीएम नायडू ने कहा कि वह विपत्ति में हैं और लोगों से अपील करना चाहते हैं कि वह जैसे भी चाहें मदद कर सकते हैं. उन्होने इसे सोशल रिस्पॉसिबिलिटी बताते हुए कहा कि लोग राहत एवं पुर्नवास कार्यो में हमारी मदद करें.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk