1. तमिलनाडु सरकार ने अपने राज्य के लोगों से अपील की है वे सभी घर घर के अंदर रहें। जिस तरह से 150 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है, ऐसे में बाहर रहना खतरे से खाली नहीं है।

2. राज्य सरकार ने वरदा तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। वह पल-पल नजर बनाए रखे हें। कोई अनहोनी पर तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरु हो जाएगा।

यह हैं चक्रवात वरदा से जुड़ी जरूरी बातें जो काम आएंगी
3. तमिलनाडु सरकार ने राज्य की सभी 'अम्मा कैंटीन' में खाना फ्री कर दिया है। पहले यहां पर खाने की थाली के हिसाब से एक, तीन और पांच रुपये लिए जाते थे। फिलहाल वरदा तूफान को देखते हुए नागरिकों के लिए खाना मुफ्त कर दिया गया है। सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
यह भी पढ़ें : कैशलेस हुआ PM मोदी का चायवाला, अब उसकी दुकान पर होगा डेबिट कार्ड व पेटीएम से पेमेंट

4. वरदा तूफान में फंसे लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी चालू किया गया है। Chennai Corporation- 25619206, 25619511, 25384965,25383694,25367823,25387570, Grievances can also be sent on WhatsApp numbers: 9445477207, 9445477203,9445477206,9445477201,9445477205, Puducherry- 1077, 1070, Cuddalore: 107,04142 220700, 231666

यह हैं चक्रवात वरदा से जुड़ी जरूरी बातें जो काम आएंगी
5. इसके साथ ही समद्र तट के सभी मछुआरों को अगले 36 घंटों तक तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : बाल काटने का काम करने वाले इस शख्स के पास हैं 200 लग्जरी कारें, जानिए कैसे

6. तूफान के चलते तमिलनाडु में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके साथ ही संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। ऐसे में लोगों को मोबाइल चार्ज रखने की सलाह दी गई। यानी कि जितना जरूरी हो उतना ही फोन का इस्तेमाल करें।  

यह हैं चक्रवात वरदा से जुड़ी जरूरी बातें जो काम आएंगी
7. राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एनडीएमए के करीब 600 जवानों को तैनात किया गया है।

8. तूफान में किसी तरह का कोई खतरा न हो। इसलिए सभी उड़ानें और ट्रेनें रद् कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें : यहां हर तीन साल बाद घर लौटकर आते हैं मुर्दे!

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk