फ्राइडे को डेल स्टेन ने जहां आम दिनों की तरह अभ्यास किया वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर को अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए बिल्कुल नया तरीका अपनाते हुए देखा गया. स्टेन साइनस की प्राब्लम से परेशान थे लेकिन उन्होंने नेट्स पर पूरे शबाब में गेंदबाजी की. उन्होंने आधे घंटे से भी अधिक समय तक हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर के लिए गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने हर तरह की गेंद करने का अभ्यास किया. कोई फुल लेंथ तो कोई धीमी गेंद. कई बार उन्होंने बाउंसर से भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की परीक्षा ली. डिकॉक शॉर्ट पिच गेंद चूक गए, जो उनके पेट पर लगी और वे दर्द से कराह उठे. इस पर स्टेन तुरंत उनके पास पहुंचे और जब उन्हें लगा कि डिकॉक ठीक हैं तो फिर से गेंदबाजी करने के लिए आ गए.

 

मेलबर्न क्रिकेट  ग्राउंड (एमसीजी) की नेट्स पर अटैकिंग बल्लेबाज मिलर को थ्रोडाउन में स्टंप का उपयोग बल्ले के रूप में करते हुए देखा गया. उन्होंने अधिकतर गेंदें स्टंप से खेलीं. मिलर भले ही स्टंप से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह किसी भी समय नहीं चूके. वर्नेन फिलेंडर ने गेंदबाजी नहीं की, जबकि मोर्नी मोर्केल ने कसरत पर ज्यादा ध्यान दिया.

जीत सकती है टीम इंडिया स्मिथ

वहीं ग्रीम स्मिथ ने फ्राइडे को कहा कि एमएस धौनी की टीम किसी भी तरह का टारगेट को अचीव करने में सक्षम है. स्मिथ ने कहा, ‘इंडिया ने 2013 के बाद से किसी भी अन्य टीम की तुलना में लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिक मैच जीते हैं. इसलिए वह किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है. धौनी और कोहली टीम में यह विश्वास भरेंगे. उनके टॉप ऑर्डर में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. इंडिया के पास इन तीनों के रूप में पिछले दो साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.’

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk