-आप नमस्ते और धन्यवाद बोल लेते हैं. इसके पीछे की स्टोरी क्या है?

डेनियल-मुझे हिंदी के दो वड्र्स के बारे में अच्छे से मालूम है, नमस्ते एंड धन्यवाद. मेरे कुछ दोस्त हैं जिन्हें हिंदी आती है. रिसेंटली एक राइटर फ्रेंड के घर पर डिनर पार्टी थी जहां उनके कुछ इंडियन फ्रेंड्स भी इनवाइटेड थे. मैं जैसे ही दाखिल हुआ उस दोस्त ने ‘नमस्ते’ के साथ मेरा और उनका वेलकम किया. इसी तरह से धन्यवाद भी सुना. फिर मैंने उस इंडियन लेडी से ही इन वड्र्स का मतलब पूछा तो उसने बताया कि धन्यवाद मतलब थैंक्यू और नमस्ते इज हाऊ यू ग्रीट पीपुल इन हिंदी व्हेन यू मीट देम. अब मैं इन दो वड्र्स का यूज अच्छे से कर लेता हूं.

-आपको स्टाइलिश एक्टर माना जाता है. आपका स्टाइल स्टेटमेंट क्या है?

डेनियल-ओह रियली, थैंक्यू. मेरा कोई खास स्टाइल स्टेटमेंट नहीं है. बस वॉर्डरोब में जिस दिन जो अच्छा लग गया, वो पिक कर लिया. पर हां, इस बात का ख्याल जरूर रखता हूं कि जो भी कैरी करूं वो कंफर्टेबल हो और मुझ पर फिट बैठे. एक चीज और कि जब कभी भी मैं आउटफिट्स की शॉपिंग करता हूं तो डार्क कलर्स को ज्यादा प्रिफरेंस देता हूं.

-फिटनेस का कोई खास फॉर्मूला?

डेनियल-(हंसते हुए) ‘लेट इट बी ए सीक्रेट, डियर.’ नहीं कोई खास फॉर्मूला नहीं है. बस ऑयली चीजों से दूर रहता हूं. दिन में दो घंटे वर्कआउट मस्ट है एंड आइ लाइक टू वॉक. इसके अलावा एक चीज और जो फैंस से शेयर करूंगा कि हमेशा खुश रहिए और पॉजिटिव सोचिए. अगर आप इसे फॉलो नहीं करते हैं तो जिम इज जस्ट यूजलेस.

-बॉलीवुड के बारे में आपकी क्या राय है?

डेनियल-ओह माय गॉड, हर कोई जानता है इस खूबसूरत और अमेजिंग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में. मैं एक ऐसे नेशन का हिस्सा हूं जहां भारत के काफी सारे लोग हैं जो अपने रिचुअल्स और कल्चर से जुड़ी हर चीज को एंज्वॉय करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड से कैसे दूर रह सकता हूं. कुछ एक्टर्स को मैं जानता हूं और पर्सनली मिला भी हूं लेकिन अभी नाम मत पूछिएगा क्योंकि मुझे उनके नाम याद नहीं है.

-क्या कोई बॉलीवुड एक्टर बांड के रोल में फिट हो सकता है?

डेनियल-मैं किसी एक एक्टर का नाम नहीं ले सकता, लेकिन काफी सारे एक्टर्स हैं जो ऑन स्क्रीन बांड के कैरेक्टर को काफी खूबसूरती से पोट्र्रे कर सकते हैं. सेम इज द थिंग विद द लेडीज.

-डेनियल, कैसा लगता है आपको जब दुनिया में करोड़ों लोग ‘जेम्स बांड’ कहकर बुलाते हैं?

डेनियल-‘ओह, इट्स एन ऑनर फॉर मी.’ मुझे आज भी यकीन नहीं होता है कि मैं तीसरी बार जेम्स बांड का कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं.लाखों लोगों के ऑडिशन के बाद जब पहली बांड फिल्म ‘कैसिनो रोयॉल’ के लिए मुझे साइन किया गया था तो उस पर यकीन करने के लिए मुझे तीन दिन लग गए थे. शूटिंग शुरू होने से पहले मैं बस यही सोचता रहता कि अब मैं बांड हूं, मेरे हाथ में भी कई लेटेस्ट गैजेट्स होंगे, महंगी कारें और खूबसूरत लड़कियां होंगी.

-बांड फिल्म्स की लीडिंग लेडीज के बारे में एक इंटरनेशनल मीडिया हाइप क्रिएट हो जाती है, क्यों?

डेनियल-(हंसते हुए) वो इसलिए क्योंकि फिल्ममेकर्स चाहते हैं कि बांड फिल्मों की एक्ट्रेस सबसे अलग हो. मीडिया हाइप इसलिए होती है क्योंकि बांड फिल्में आइकॉनिक फिल्में हैं और बाकी सभी फिल्मों से पूरी तरह डिफरेंट हैं. सेकेंड इंपॉर्टेट थिंग इज, इन फिल्मों से बेहतर और बेस्ट एक्ट्रेसेज के बीच एक ऐसा टैलेंट इंट्रोड्यूस होता है जो एकदम फ्रेश है, उतना ही ग्लैमरस है और उनके जितना ही टैलेंटेड है.  

-पर्दे पर जेम्स बांड बनने के बाद क्या कभी आपको फील होता है कि सोसायटी के लिए आपकी कुछ ड्यूटीज हैं?

डेनियल- सिर्फ बांड ही क्यों हर इंसान को यह फील करना चाहिए कि सोसायटी के लिए उसकी कुछ ड्यूटीज हैं जिन्हें परफॉर्म करना बहुत जरूरी है. लेकिन मैं एक एक्टर हूं और वो भी बांड, तो ये जिम्मेदारी कुछ बड़ी हो जाती है. बांड फिल्में सिर्फ दो या तीन घंटे का एंटरटेनमेंट डोज नहीं होती हैं बल्कि आप कुछ सेकेंड्स में दुनिया में अरबों लोगों के बीच या तो अच्छा या फिर खराब मैसेज डिलीवर कर सकते हैं. इसका हिस्सा होने के नाते मुझे थोड़ा अवेयर रहना पड़ता है कि मैं ऑन स्क्रीन जो करूं, ऑफ स्क्रीन उसका बुरा असर न पड़े.

-‘स्काईफॉल’ के इंडिया शूट कैंसिल होने की वजह से आपके इंडियन फैंस काफी अपसेट हैं, उनके लिए कोई मैसेज?

डेनियल-आई रियली लव माई इंडियन फैंस. आप उन तक मेरा मैसेज जरूर पहुंचा दीजिए कि वो अपसेट न हों. आपका देश बहुत खूबसूरत है और मैंने यहां की कुछ जगहों जैसे राजस्थान, ताज महल, दिल्ली एंड ऑफकोर्स मुंबई के बारे में खूब सुना है. मैं जल्दी ही इसे विजिट करूंगा और अपने फैंस से भी मिलूंगा.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk