UbiSlate 7Cx कंपनी का सबसे सस्ता 7 इंच का टैबलेट है जिसमे मिल रही है सेल्युलर कनेक्टिविटी. यानि इसका मतलब ये है कि इस टैबलेट में यूजर रेग्युलर सिम से भी इंटर्नेट एक्सेस कर सकता है.

इसके अलावा कंपनी ने 9 इंच का UbiSlate 9Ci और पहला 3जी डिवाइस UbiSlate 3G7 भी लॉन्च किया है. UbiSlate 9Ci का प्राइस Rs 4,999 औऱ UbiSlate 3G7 का प्राइस है Rs 6,999.

डेटाविंड के प्रेसिडेंट और सीईओ सुनीत सिंह तूली का कहना है कि इंडियन रूपए की वैल्यू में लगातार हो रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए डेटाविंड अपने प्रोडक्ट्स के प्राइस को ना बढ़ाने का डिसीजन लिया है और साथ ही ऐसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का सोचा है जिसके प्राइस काफी कम हो.

रेग्युलर वॉइस कॉलिंग के अलावा यूबीआई स्लेट फैबलेट में वेब डिलीवरी प्लेटफॉर्म है जिससे यूजर को जीएसएम-ईडीजीई बेस्ड नेटवर्क पर फास्ट मोबाइल वेब एक्सपीरियंस मिलेगा. ये सारे नए मॉडल्स मार्केट में तुरंत डिलीवरी के लिए अवेलेबल हैं.

यूबीआईस्लेट 7सीएक्स और यूबीआईस्लेट 9सीआई एंड्रोइड आइस क्रीम सैंडविच4.0.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जबकि यूबीआईस्लेट 3जी7 एंड्रोइड4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

यूबीआईस्लेट 7सीएक्स में है 2जीबी, 512 रैम और 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर है. बाकि दोनों में 4जीबी इंटर्नल मेमोरी, फ्रंट वीजीए कैमरा और वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive