पिता हरियाणा सरकार में ड्राइवर

भाना गांव निवासी 24 वर्षीय पूनम ने 12वीं तक की पढ़ाई कैथल के ओएसडीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की. बीएससी मेडिकल और एमएससी केमिस्ट्री उसने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से की है. वह प्रो पी वेणुगोपालन के मार्गदर्शन में ‘स्ट्रक्चर एक्टिविटी रिलेशनशिप इन फ्लोरोहाईड्रिंस एंड देयर डेरिवेटिवस : ए स्ट्रक्चरल इनवेस्टिगेशन’ विषय पर रिसर्च कर रही है पूनम के पिता सुरेश पाल हरियाणा सूचना जन संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग में ड्राइवर हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पूनम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है.

सक्सेस क्रेडिट माता-पिता को

बेटी की इस उपलब्धि से परिजन फूले नहीं समा रहे हैं. अपनी सफलता का श्रेय पूनम माता-पिता को देती हैं. कहती हैं कि पिछड़े पृष्ठभूमि के बावजूद मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे और छोटे भाई-बहनों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया. खुशी से चहकते पिता सुरेश ने बताया कि पूनम का सपना बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का था. वह सभी कक्षाओं में अग्रणी रही. मां शांति देवी ने कहा कि कड़े परिश्रम में विश्वास रखने वाली पूनम ने कभी ट्यूशन का सहारा नहीं लिया.

National News inextlive from India News Desk