यह नीलामी दक्षिण मुंबई के होटल डिप्लोमेट में हो रही है। दाऊद की नीलाम की जा रही संपत्ति में एक कार, एक होटल और माटुंगा स्थित दाऊद का घर भी शामिल है।

दाऊद की कार बिकी,होटल की लगी बोली

एक निजी कंपनी यह नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (फोर्फिचर ऑफ़ प्रॉपर्टीज) एक्ट 1976 के तहत कर रही है। नीलामी का अपनी तरह का ये दूसरा मामला है।

दाऊद के होटल 'दिल्ली ज़ायका' की न्यूनतम कीमत 1.18 करोड़ रुपए रखी गई है, जिसके लिए वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन की देशभक्ति आंदोलन संस्था ने 4.30 करोड़ की बोली लगाई है।

इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दाऊद की कार 30,000 रुपए में ख़रीदी है। इस कार की न्यूनतम कीमत 15,700 रुपए रखी गई थी।

दाऊद की कार बिकी,होटल की लगी बोली

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदर प्रकाश कौशिक ने बीबीसी को बताया, “हमने यह कार सिर्फ़ इसलिए ख़रीदी है ताकि यह साबित कर सकें कि दाऊद इब्राहिम की कोई हैसियत नहीं है. हमें उससे डरना नहीं चाहिए। इस बार हमें नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। लेकिन भविष्य में जब भी दाऊद की संपत्ति की नीलामी होगी, हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।”

माटुंगा में स्थित महावीर बिल्डिंग में दाऊद के नाम पर 32.77 वर्ग मीटर का एक घर भी है, जिसकी न्यूनतम कीमत 50 लाख 44 हज़ार रुपए रखी गई है।

इस इमारत में कुल 315 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज़्यादातर अपने कमरे ख़ाली कर चुके हैं और इस इमारत को दोबारा बनाने का काम चल रहा है।

International News inextlive from World News Desk