-सीएमपी डिग्री कॉलेज में 'अनुच्छेद 370 और 35ए की प्रासंगिकता' पर हुई चर्चा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग की ओर से कॉलेज कैंपस में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका विषय था 'अनुच्छेद 370 और 35ए की प्रासंगिकता.' इसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सभी संघटक महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन डॉ। बृजेश कुमार प्राचार्य सीएमपी डिग्री कॉलेज ने किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ। प्रतिमा सिंह प्रोफेसर भौतिक विभाग, अशोक मेहता पूर्व सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, श्याम शरण श्रीवास्तव संपादकीय प्रभारी दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट, डॉ। आशुतोष पार्थेश्वर एसोसिएट प्रोफेसर, ओम प्रकाश शुक्ल निदेशक गांधी अकादमिक मौजूद रहे। आयोजन अनन्त सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग ने किया.अध्यक्षता डॉ। बृजेश कुमार ने की। संचालन डॉ। रामचिरंजीवी पाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सपना मौर्या ने दिया। इस अवसर पर डॉ। विजय लक्ष्मी, डॉ। भूपेश त्रिपाठी, डॉ। नीरज सिंह, डॉ। राम चिरंजीव पाल, डॉ। अलोक, डॉ। दीपक गौड़, डॉ। आरडी किशोर, डॉ। आभा त्रिपाठी, डॉ। सरोज सिंह, डॉ। अरुण, डॉ। रितेश, डॉ। अर्चना त्रिपाठी, डॉ। अजय, तान्या रॉय, सपना मौर्या, सत्यवान नायक आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें करन सिंह परिहार, गौरव ओझा, सौरभ, धर्मेन्द्र, अंकुर, अविनाश, आदर्श, निखिल, अमित, विशाल सिंह, आकाश, आकांक्षा, रूबी, विनायक, सोनिया, अंकित, आनन्द आदि शामिल रहे।