लोकसभा की अधीनस्थ नियम समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद दिलीप कुमार गांधी के ये कहने के बाद, कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में अब तक यह साबित नहीं हुआ है कि तंबाकू से कैंसर होता है. एक और भाजपा सांसद तथा उसी समिति के सदस्य श्याम चरण गुप्ता भी बीड़ी के पक्ष में बोले हैं उनका कहना है कि दाल और चीनी खाने से मधुमेह होने का खतरा रहता है तो उस पर वैधानिक चेतावनी क्यों नहीं लगाई जाती. इसमें खास बात यह है कि गुप्ता खुद बीड़ी के एक बड़े व्यवसायी है.

 

वैधानिक चेतावनी का चित्र बढ़ा करने की मांग तेज, पर फैसला टला

भारत में तंबाकू विरोधी अभियान की पोस्टर गर्ल रही सुनीता तोमर की मौत के बाद अब तंबाकू उत्पादों के पैकट पर चेतावनी संदेश वाला चित्र बड़ा किए जाने की मांग तेज हो गई है. वर्ल्ड लंग फाउंडेशन और सुनीता का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से बिना विलंब तंबाकू उत्पादों पर बड़े ग्राफिक के साथ चेतावनी संदेश लागू करने की मांग की है. लेकिन सरकार ने सिगरेट-तंबाकू उत्पाद के पैकटों के 85 फीसदी भाग पर चित्र चेतावनी छापने की अनिवार्यता वाली अपनी अधिसूचना 1 अप्रैल से लागू करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया है.

इस बीच तंबाकू विरोधी अभियान की चेहरा बनी सुनीता ने बुधवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दम तोड़ दिया. मुंह में कैंसर का पता चलने के बाद उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने कहा था कि वह कुछ दिनों की मेहमान हैं. इसके बाद उन्होंने तंबाकू के खिलाफ लोगों में जागरुकता लाने के लिए अपनी आपबीती एक वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक किया था. ध्यान रहे कि वल्र्ड लंग फाउंडेशन ने सुनीता की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि बड़े आकार की चित्र चेतावनी लोगों को तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करने के लिए पर्याप्त है. सरकार को बड़े आकार में चित्र चेतावनी छापने की अनिवार्यता वाली अपनी अधिसूचना को लागू करना चाहिए. इंडिया एंड डायरेक्टर ऑफ ग्लोबल रिसर्च एंड इवैल्यूएशन की कंट्री डायरेक्टर नंदिता ने कहा, ‘सुनीता ने तंबाकू को लेकर लोगों को जागरूक करने की असाधारण इच्छा जाहिर की थी. लिहाजा सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए तंबाकू उत्पादों के पैकटों पर बड़े आकार में चित्र चेतावनी संदेश का प्रकाशन सुनिश्चित करना चाहिए.’

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk