60 फीसदी तक बढ़ा दिया जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को आदेश दिया है कि देशवासियों के स्वास्थ्य हित में लिये गये फैसलों पर हो रहे विरोध पर ध्यान न दें.उन्होंने कहा कि इन उत्पादों के पैकटों पर चित्रों वाली चेतावनी को 60 फीसदी तक बढ़ा दिया जाए. बताते चले कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि इन हानिकारक उत्पादों के पैकेटों पर चित्र चेतावनी करीब 85 फीसदी हिस्से तक रखी जायेगी, क्योंकि इस पर अंकित चेतावनी बहुत ही छोटी होती है. जिसे लोग ठीक तरह से ने देख पाते हैं और न पढ़ पाते हैं.जिससे इस चेतावनी की तरफ लोगों की जागरूकता बिल्कुल न के बराबर होती है.वहीं केंद्र सरकार की इस अधिसूचना का विरोध शुरू हो गया. संसदीय समिति ने तो इसे स्थगित करने की सिफारिश की है. समिति के सदस्यों का कहना है कि इन उत्पादों से कैंसर का खतरा नहीं होता है. ऐसे में चित्र चेतावनी को बढा़ने का क्या फायदा है.

वार्निंग लिखना बिल्कुल गलत

समिति सदस्य व इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामचरण गुप्ता का कहना है कि तबांकू से कैंसर नहीं होता हैं.ऐसे में 85 प्रतिशत हिस्से पर वार्निंग लिखना बिल्कुल गलत है.वहीं समिति के सदस्य असम के सोनितपुर जिले से बीजेपी के सांसद रामप्रसाद शर्मा का कहना है कि सिगरेट पीने से कोई हानि नही होती हैं. मैं अभी भी कुछ ऐसे लोगों को बतौर उदाहरण पेश कर सकता हूं जो कि एक दिन में 65 सिगरेट पी जाते हैं. ऐसे में इन उत्पादों के पक्ष में आयी सर्च रिपोर्ट सही नहीं हैं.हालांकि समिति अभी इस चेतावनी चित्र को बढा़ने जाने की समीक्षा कर रही हैं. वहीं सूत्रों की माने तो समिति के सदस्यों में दलील दे रहे श्यामचरण गुप्ता की श्याम बीड़ी यूपी समेत कई राज्यों का बड़ा ब्रांड हैं.एक तरह से वह बीड़ी किंग कहे जाते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk