मुंबई (पीटीआई)। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वायरस फैलने के बाद कोविड प्रभावित दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच मंगलवार को पुणे से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है। मंगलवार को एक बयान में, बीसीसीआई ने कहा कि दिल्ली बनाम पंजाब मैच को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बायो-बबल में कोई भी कोविड ​​​​संक्रमण न हो। बता दें मिशेल मार्श सहित दिल्ली कैपिटल्स के पांच सदस्य पाॅजिटिव पाए गए हैं। वायरस से पीड़ित अन्य लोगों में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने शामिल हैं।

बीसीसीआई ने की वेन्यू बदलने की घोषणा
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को मैच नंबर 32 के लिए वेन्यू बदलने की घोषणा की - दिल्ली कैपिटल बनाम पंजाब किंग्स मैच पहले एमसीए स्टेडियम, पुणे में खेला जाना था मगर अब यह ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। ताकि खिलाड़ियों को ट्रैवल न करना पड़े।' दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार सुबह RTPCR टेस्ट के बाद ही मैच खेलने की मंजूरी मिलेगी। अन्य सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ मंगलवार को हुए टेस्ट में नेगेटिव आए हैं। कोविड पॉजिटिव केस आइसोलेशन और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं। उनका 6 और 7 वें दिन परीक्षण किया जाएगा और दोनों टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स बायो-सिक्योर बबल में फिर से आने की अनुमति मिलेगी।

मिशेल मार्श भी हैं पाॅजिटिव
दिल्ली कैपिटल्स के विरोधियों पंजाब किंग्स को मंगलवार को पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन उन्हें वापस मुंबई में रहने के लिए कहा गया। पंजाब टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "हमें पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन हमें वापस मुंबई में रहने के लिए कहा गया है।" मार्श के सकारात्मक परीक्षण आने के बाद आईपीएल पर फिर से कोरोना का साया मंडराने लगा है। मार्श को गले में खराश और हल्का बुखार के लक्षण थे। समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में कुछ लक्षण दिखे और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया।