कानपुर। Delhi Election 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला बोला जा रहा है। बीजेपी नेता अरविंद केजरीवाल को आतंकी भी कहने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल अपने पापा के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने पापा को आतंकी कहने वालों को आड़े हाथ लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हर्षिता केजरीवाल का कहना है कि मेरे पापा हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं। मुझे अभी भी याद है कि वह मुझे मेरे भाई, मां और दादा-दादी को सुबह 6 बजे जगाते थे और भगवद् गीता के बारे में बताते थे। पापा 'इन्सान से इन्सान का हो भाईचारा' गीत गाते थे और हमें इसके बारे में पढ़ाते थे। क्या यही आतंकवाद है?


राजनीति का एक नया निचला स्तर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल यही नहीं रुकी। हर्षिता ने कहा कि वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है, लेकिन यह राजनीति का एक नया निचला स्तर है। क्या यह आतंकवाद है अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त में लाया जाता है? यदि बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है? क्या यह आतंकवाद है यदि बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाता है? बता दें कि दिल्ली में इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रचार चल रहा है। चुनाव प्रचार के दाैरान हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकवादी बताया था। बता दें देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी।