कानपुर। Delhi violence देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ समर्थकों व विरोधियों के बीच हिंसा के बाद माैतों का आकंड़ा नहीं थम रहा है। यहां मारे गए लोगों की संख्या 46 पहुंच गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक मारे गए 46 लोगों में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38, लोकनायक अस्पताल में 3, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 1 और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 4 लोगों की मौत हुई। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी भी भारी पुलिस बल की तैनात है। वहीं इस भयानक हिंसा के बाद दिल्ली सरकार व पुलिस का दावा है कि लोगों की जिंदगी पटरी पर लाैट रही है।

तीन दिन तक हालात काफी बिगड़े रहे

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर पूर्वी इलाके में दंगा हुआ था। रविवार शुरू हुई इस हिंसा में तीन दिन तक हालात काफी बिगड़े रहे। हिंसा में करीब 200 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। सोमवार-मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान भजनपुरा इलाके में पेट्रोल पंप के पास 100 से ज्यादा वाहन जला दिए गए थे। इस हादसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस ने 254 एफआईआर दर्ज करने के साथ ही करीब 903 लोगों को हिरासत में लिया है।

National News inextlive from India News Desk