KANPUR। ट्रेन दुर्घटना में रूरा स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा का अप व डाउन रूट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ओएचई लाइन भी टूट गई थी। घटना के 36 घंटे बाद रेलवे कर्मचारी दिल्ली हावड़ा रूट का डाउन रूट पूर्ण रूप से संचालित कर पाए। इलाहाबाद मंडल पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि डाउन ट्रैक मरम्मतीकरण होने के बाद सबसे पहले 14:38 बजे गुड्स ट्रेन पास की गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने खाली पैसेंजर ट्रेन को गुजार कर ट्रैक का ट्रॉयल लिया। ट्रॉयल में सब कुछ ठीक मिलने पर डाउन ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन को लेकर हरी झंडी दिखा दी। दिल्ली से लखनऊ आने वाली गोमती एक्सपे्रस अपने निर्धारित रूट से चल कानपुर तक पहुंची।

देर रात तक अप रूट भी ट्रेनों का संचालन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डाउन ट्रैक शुरू होने से ट्रेनों के संचालन में आ रही समस्या काफी कम हो गई है। अप रूट में निरंतर मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा हैं। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि देर रात तक अप रूट भी चालू कर दिया जाएगा।