दिल्ली(एजेंसियां)। Delhi Jahangirpuri Violence Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में एक धार्मिक जुलूस के दौरान साम्‍प्रदायिक गुटों के बीच हिंसक झड़प के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक उत्सव में जुलूस के दौरान शनिवार को भीड़ संग हाथापाई और झड़प में छह पुलिस अधिकारी और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा है कि सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए बाकी दंगाइयों की पहचान की जा रही है। शनिवार की घटना से किसी की मौत की सूचना नहीं है। फिलहाल हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर दी गई है।

हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम एक जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद दो समूहों के बीच जोरदार झड़प हो गई। दिल्‍ली पुलिस के ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर (लॉ एंउ ऑर्डर) लव कुमार ने बताया कि दिल्ली की संवेदनशील घटना के बाद, जनता के बीच विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। मैं जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्‍यवस्‍था पर दिल्‍ली पुलिस अधिकारियों से की बात
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि शनिवार की घटना के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और दीपेंद्र पाठक से भी बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा।

National News inextlive from India News Desk