नई दिल्ली(एएनआई)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद छावनी में तब्दील हो गई है। सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध मे अब तक 15 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। 5 एफआईआर पूर्वी रेंज में दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि झड़पों में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली के दाैरान दिल्ली में कई स्थानों पर हिंसा देखी गई क्योंकि प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और बैरिकेड आदि तोड़ दिए।


किसानों ने लाल किले पर प्रदर्शन किया
दिल्ली में किसानों ने लाल किले पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं आंदोलनकारियों ने लाल किले की प्राचीर से अपने संगठन का झंडा फहरा दिया। हालांकि पुलिस ने इसे उतार दिया। राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र के पास हिंसा भड़क उठी क्योंकि प्रदर्शनकारियों द्वारा संचालित ट्रैक्टरों ने क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को डराने और क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों पर भी चलाने की कोशिश की। कई स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं रोक दी गईं और सड़कों पर यातायात को भी रोक दिया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों संग मीटिंग की।

National News inextlive from India News Desk