नई दिल्ली (एएनआई)। नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में दो छात्र समूहों के बीच राम नवमी पर कैंपस में नॉन वेज बनने के कारण लड़ाई हो गई। जिसके बाद सोमवार सुबह दिल्‍ली पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की । विशेष रूप से, हाथापाई में छह लोगों को मामूली चोटें आईं है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें सोमवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ, छात्र संघ, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य छात्रों की शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा -323/341/509/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
रामनवमी के अवसर पर नॉन वेज बनने से है समस्‍या
पुलिस ने कहा कि "हमें एबीवीपी छात्रों के खिलाफ JNUSU, SFI,DSF और AISA के सदस्यों के एक ग्रुप से 11/4/22 की सुबह शिकायत मिली। जिसके बाद हमने आईपीसी की धारा 506/34 323/341/509/ के तहत एक एफआईआर दर्ज की । साथ ही बताया की बाकी दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है। इस बीच, एबीवीपी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र यूनियन (एनएसयूआई) और वाम समर्थित छात्रों पर रामनवमी पर पूजा करने से रोकने का भी आरोप लगाया। एबीवीपी के जेएनयू विंग रोहित कुमार ने कहा, "वामपंथी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के अवसर पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान हंगामा किया। उन्‍होनें आगे बताया उन्‍हें नॉन वेज बनने से कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन रामनवमी के अवसर पर नॉन वेज बनने से समस्‍या है।

National News inextlive from India News Desk