ट्यूजडे को देहरादून में 14 और लोगों को डेंगू की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लार्वा का सर्वे

देहरादून,

ट्यूजडे को देहरादून में 14 और लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद दून में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 352 हो गई है। अन्य जिलों में भी अब तक डेंगू के 12 मरीज मिल चुके हैं। इससे प्रदेशभर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 364 पर पहुंच गया है।

कैंप लगाकर की जांच

ट्यूजडे को भी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि आमवाला तरला में लगाए गए कैंप में सामान्य बुखार के 21 मरीजों का चेकअप किया गया। डेंगू के संदिग्ध 12 मरीजों के ब्लड सैंपल भी एलाइजा जांच के लिए दून हॉस्पिटल की लैब में भेजे गए हैं। दूसरी टीम ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी और लार्वा का सर्वे किया। केहरी गांव में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां से भी लोगों के घरों से मच्छर के लार्वा के सैंपल लिए गए। लोगों से आसपास स्वच्छता बनाए रखने व खाली बर्तनों में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गई। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा भी फॉगिंग की गई है। इसके अलावा तेज बुखार से पीडि़त दस मरीजों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।