देवेंद्र को मिला मेहनत का फल
बीजेपी बैठक में फडणवीस को चुनने के बाद अब फडणवीस राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि वह 31 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. 19 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा से अपने राजनीतिक करियर का आगाज करने वाले देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी का युवा चेहरा हैं. महाराष्ट्र में जीत का सेहरा भले ही नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और अमित शाह की रणनीति के सिर बांधा जा रहा है. लेकिन इस बीच देवेंद्र फडणवीस की मेहनत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. लगातार चार बार नागपुर पश्चिम से विधायक रहे देवेंद्र फडणवीस नागपुर शहर के दो बार मेयर भी रह चुके हैं.

महाराष्ट्र में हैं काफी चर्चित
पूरे प्रदेश में फडणवीस एक चर्चित चेहरा बनकर उभरे हैं. पिछली महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने विदर्भ में किसानों की आत्महत्या से लेकर प्रदेश की बिजली वितरण कपनी के निजीकरण सहित कई मुद्दे जोर-शोर से उठाये थे. देवेंद्र फडणवीस पे कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन सरकार के दौरान हुये घोटालों के खिलाफ भी जमकर आवाज उठाई थी. इनमें सिंचाई घोटाला और आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला प्रमुख है. कम उम्र में वार्ड अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के सबसे बड़े पद तक पहुंचने के बीच देवेंद्र फडणवीस ने कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.    

Hindi News from India News Desk



National News inextlive from India News Desk