अगर अभी तक सिर्फ हार्ले डेविडसन, यामाहा 650, कावासाकी निंजा पर ही अटके हैं तो ङ्ग१३२  हेलकैट के बारे में भी जान लें. इसे आप अपनी ड्रीम बाइक की लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहेंगे. हाल ही में  इसे महेंद्र सिंह धौनी ने भी खरीदा है और अब वो इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरे साउथ ईस्ट एशिया के पहले इंसान बन गए हैं जिसके पास ये बाइक होगी.

फुटबाल स्टार डेविड बेकहम के पास भी इसी ब्रैंड का एक मॉडल है और ब्रिटनी स्पीयर्स ने भी इसे अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट किया है.यहां तक कि टॉम क्रूज के बाइक कलेक्शन में भी यह शामिल है.

आखिर क्या खास है इस बाइक में जो दुनिया के कुछ बहुत स्टाइलिश लोगों के पास है ये, जानते हैं...

  • इसका वी-ट्विन इंजन 2163 सीसी का है जो 132 हॉर्स पॉवर जनरेट करता है. Hellcat bike
  • इसका टोटल वेट 495 पाउंड्स है.
  • इसमें 5 स्पीड रेशियो ट्रांसमिशन के लिए
  • ड्रैग रेस पॉवरट्रेन का यूज किया गया है.
  • इसके व्हील कार्बन फाइबर के बने हुए हैं जो इसे रोड पर शानदार ग्रिप देते हैं.
  • इसके ब्रेक्स फ्लोटिंग स्टेनलेस स्टील और क्रॉस ड्रिल्ड ब्रेम्बो स्टील डिस्क के बने हैं.
  • लांग डिस्टेंस ट्रैवलिंग के लिए इसकी सीट काफी कंफर्टेबल है और इसका सस्पेंशन बेहतरीन है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk