ऐसा लिखा था दिया ने
दिया ने ट्विटर पर लिखा था कि इस समय कि विडम्बना ये है कि एक ओर तो सूखे के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी ओर लोग होली खेलने के लिए पानी को बर्बाद कर रहे हैं। अब आगे बढ़िए और उन्हें हिंदू विरोधी कहिए। अपने ही इस संदेश को लेकर दिया ने इसके बाद फिर से एक संदेश सोशल मीडिया पर दिया है।

फेसबुक पर किया पोस्ट
दिया ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि जिन्होंने उनके ट्विट का बुरा माना है उनसे वह कहना चाहेंगी कि देश के एक नागरिक के तौर पर उनके मन में सभी धर्मों के लिए सम्मान है। वह अपने देश में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करती हैं। उन्होंने लिखा कि उनका किसी व्यक्ित या समुदाय को आहत करने का कोई इरादा नहीं है।

ऐसे मिले दिया को जवाब
उन्होंने कहा कि अगर उनके ट्विट से किसी को ठेस पहुंची है तो वह साफ तौर पर माफी मांगती हैं। बता दें कि दिया के ट्विट के बाद उनका सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। लोगों ने इतना तक कह दिया था कि ईद पर हजारों बकरों को काट दिया जाता है। इसके बारे में दिया का क्या कहना है।

 

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk