देहरादून ब्यूरो। डीएससीएल को सेफ सिटी श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड के लिए दून इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामांकन किया गया था। इस नामांकन में आईसीसीसी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कामों का प्रपोजल सबमिट किया गया था। इस प्रोजेक्ट को अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 25 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में डीएससीएल को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इससे पहले भी डीएससीएल राष्ट्रीय स्तर के दो अवॉर्ड जीत चुका है।

कैमरों से चालान
डीएससीएल का दावा है कि दून सिटी के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 536 कैमरे लगाये गये हैं। इन कैमरों की आईसीसीसी में मॉनीटरिंग की जाती है। कैमरों की मदद से अब तक कुल चालान 41567 किये जा चुके हैं। दावा किया गया है कि इससे ओवर स्पीड पर लगाम लगी है।

ये काम भी गिनाये गये
- शहर में 107 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) लगाये गए हैं।
- 24 जगहों पर पब्लिक अनउंसमेंट सिस्टम (पीएएस) लगाए गए हैं।
- 50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड (वीएमडी) लगाए गए हैं।
- सिटी के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन (एएनपीआर) कैमरे लगाये गए हैं।

25 मार्च को मिलेगा अवॉर्ड
आगामी 25 मार्च को इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव अंजू भल्ला देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह पुरस्कार देंगी।

इधर सड़कें अब भी बेहाल
डीएससीएल इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के दो पुरस्कार अपने नाम कर चुका है। इन पुरस्कारों से अलग धरातल पर स्थिति बेहद खराब है। तीन सालों से सड़कें लगातार खोदी जा रही हैं। ज्यादातर जगहों पर काम पूरा होने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं होती। जहां मरम्मत होती है, वहां या तो सड़कें धंस जाती हैं, या फिर कुछ दिन बाद फिर से खोद दी जाती है। कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दूनाइट्स के लिए बड़ी सिरदर्दी साबित हो रहा है।

विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग मिल रहा है। इससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक अलग पहचान मिल रही है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि देहरादून स्मार्ट सिटी ने अपने कार्यों के आधार पर कई कॉम्पिटीशंस में हिस्सा लेकर अवॉर्ड हासिल किये हैं। इस तरह के अवॉर्ड से हमारे कामों को पहचान मिली है और टीम में मनोबल बढ़ा है।
डॉ। आर। राजेश कुमार
सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड