कानपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के भयखला से पूर्व विधायक वारिस पठान विवादों में घिर गए है। गुुुरुवार को एक सीएए विरोधी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि हम सबको मिलकर आजादी के लिए कदम बढ़ाने होंगे। वारिस ने चैलेंज करते हुए कहा था कि याद रखना कि इस समय भारत देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं भारी पड़ सकते हैं। अभी तो सिर्फ शेरनियां ही घरों से बाहर निकली है उसमें ही तुम लोग घबरा रहे हो। सोचों कि अगर हम 15 करोड़ मुसलमान अगर एक साथ आ गए तो उस समय क्या होगा।

दिग्विजय सिंह ने की कार्यवाही की मांग

वारिस पठान अपने इस बयान के बाद चाैतरफा घिर गए हैं। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि धार्मिक भावनाएं फैलाकर इस तरह के बयान देने वाले एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए। यह बिल्कुल बर्दाश्त नही है। उनकी पार्टी हमेशा ही कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ रही है। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने भी इसकी निंदा की
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भी इसकी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर एआईएमआईएम और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संविधानप्रिय व न्यायप्रिय लोग ऐसे ज़हरीले लोगों का बहिष्कार करना ही सही होगा। हमारी सांझी विरासत और सांझी शहादत की बदौलत हम सांझी लड़ाई लड़ रहे है। भाजपाईयों के लाख चाहने के बावजूद भी ध्रुवीकरण नहीं हो पा रहा तो कट्टरपंथी बीजेपी ने अब अपने सहयोगी कट्टरपंथी लोगों को आगे किया है।

National News inextlive from India News Desk