कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। Diwali 2020 Laxmi Pooja: दिवाली में मां लक्ष्मी को पूजन के दाैरान कमल का पुष्प अर्पित किया जाता है। ज्योतिषाचार्य डाॅक्टर त्रिलोकी नाथ के मुताबिक सृष्टि में लक्ष्मी जी का अवतार कमल के फूल पर दिखाया गया है। अष्टकमलदल लक्ष्मी जी को विशेष प्रिय है।लक्ष्मी जी को आठ कमल के पुष्प चढ़ाये जाये तो लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहेगी। कमल विभिन्न रंगों का भी चढ़ाया जा सकता है। इसमें हरा,सफेद,लाल एवं पीले रंग के कमल का विशेष महत्व है लाल रंग का कमल लक्ष्मी जी को विशेष प्रिय है यदि लाल रंग का कमल नहीं मिलता है तो सफेद हरा एवं पीले रंग का कमल भी चढ़ाया जा सकता है। वहीं यदि कमल का पुष्प नहीं मिल पाता है तो गुड़हल का पुष्प या कोई लाल पुष्प चढ़ाया जा सकता है।

कैसे प्राप्त करें लक्ष्मी जी विशेष कृपा

नारियल को लाल वस्त्र में लपेटकर लक्ष्मी जी के सामने रख दें, जो मुहूर्त हो उसमें लक्ष्मी जी का आह्वान एवं पूजन करें। लक्ष्मी जी का मंत्र करें और मन में कामना करें। हे लक्ष्मी जी आप अष्टकमलदल पर विराजमान है,आप हमारे घर में अपना निवास बनाये रखें। अपनी कृपा से हमें फलीभूत करें। आपकी कृपा हमारे परिवार पर सदा बनी रहें। पूजा समाप्त के बाद लाल कपड़े में लपेटा नारियल तिजोरी में रख दें और दूसरे दिन कमल के पुष्प को नदी में प्रवाहित करें।

कैसे हो दरिद्रता दूर

यदि बार बार परिश्रम के बाद भी पैसे का अभाव बना रहता है व्यक्ति कर्ज या पैसे के लिए निरन्तर संघर्षमय स्थिति में रहता है तो लक्ष्मी पूजा के साथ लाल,पीला, हरा तीन कमल के पुष्प ले उन्हें लाल कपड़े में लपेट ले लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें। लक्ष्मी जी का आह्वान करके लक्ष्मी की पूजा या मंत्र करें। इसके बाद लक्ष्मी जी के चरणों से उठाकर कमल पुष्प को उठाकर तिजोरी में रख दें। तिजोरी के सामने खड़े होकर वंदना करें। माँ लक्ष्मी मेरा कल्याण करें मेरी आर्थिक समस्या को दूर करें।आप सदैव अपनी कृपा हमारे ऊपर बनायें रखें। ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है। कर्ज के भंवर में फसने से व्यक्ति बचता है या कर्ज की भरपाई करने में सफल हो पाता है। जीवन की आर्थिक समस्यायें भी धीरे-धीरे दूर होने लगती है।