दबा-दबा  

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव करते हुए शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हरा दिया.

पूरे खेल में रहे हावी

पिछले सप्ताह बीजिंग में चाइना ओपेन जीतने वाले टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय जोकोविक ने रविवार को खेले गए फाइनल में 6-1, 3-6, 7-6 से मात दी. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक ने पहले सेट में पूरा दबदबा बनाए रखा और दो बार पोत्रो की सर्विस ब्रेक करते हुए 30 मिनट तक चले सेट को 6-1 से अपने नाम किया. पूर्व अमेरिकी ओपेन चैंपियन पोत्रो ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए जोकोविक को बैकफुट पर धकेल दिया और बेहतरीन शॉट लगाते हुए सेट अपने नाम कर मैच को बराबरी पर ला दिया.

जबरदस्त टक्कर

तीसरे सेट में दोनों खिलाडिय़ों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और यह सेट टाईब्रेकर में गया, जिसमें जोकोविक ने बाजी अपने नाम की. टूर्नामेंट में डबल्स वर्ग का खिताब इवान डोडिग और मार्सेल मेलो की जोड़ी ने जीता. पांचवीं वरीयता प्राप्त डोडिग-मेलो की जोड़ी ने डेविड मारेरो और फर्नांडो वर्दास्को की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 6-7, 10-2 से हराया. इस जीत के साथ ही डोडिग-मेलो ने साल के अंत में होने वाले एटीपी टूर फाइनल्स में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं हैं. इस टूर्नामेंट मेंं दुनिया की शीर्ष आठ जोडिय़ां हिस्सा लेती हैं.

inextlive from News Desk