आइपीएल-6 की चैंपियन मुंबई इंडियंस बुधवार को जब पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ लीग का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी, तो वह बड़ी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.

रॉयल्स नंबर एक

ग्र्रुप 'एÓ की राजस्थान रॉयल्स सर्वाधिक 16 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में इस ग्र्रुप में सेमीफाइनल के लिए सिर्फ एक ही स्थान खाली है और ओटेगो के पास जहां चार मैचों में 10 अंक हैं, वहीं मुंबई के पास तीन मैचों से छह अंक हैं. मुंबई यदि स्कॉर्चर्स को हराने में सफल हो जाती है तो उसके और ओटेगो के बराबर अंक हो जाएंगे. ऐसे में सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.

खराब प्रदर्शन

आइपीएल की विजेता टीम होने के बावजूद मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक काफी निराशाजनक रहा है. वह अभी तक अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक ही जीत सकी है. मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि उसे अपना आखिरी मैच उस पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलना है जो एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk