गुड़गांव के अस्पताल में नेफ्रोलॉजिस्ट

डॉ. महेंद्र गुड़गांव के पुष्पांजलि अस्पताल में नेफ्रोलॉजिस्ट हैं. उनकी उम्र 32 साल है. वे रविवार को दोपहर डेढ़ बजे टुंडला से आ रहे थे. यमुना एक्सप्रेस वे पर वे पानी पीने के लिए उन्होंने अपनी कार रोकी थी कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जब उन्हें होश आया तो उनका दाहिना हाथ कटा हुआ था और बांए पैर की हड्डी टूट चुकी थी.

हिम्मत से लिया काम

डॉ. महेंद्र ने विचलित हुए बिना हिम्मत से काम लिया और अपना हाथ के साथ कैलाश अस्पताल पहुंचे. वहां उनके कटे हाथ को प्रिजर्व किया गया और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सर गंगाराम अस्पताल भेज दिया गया. वहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका फौरन ऑपरेशन किया और उनका कटा हाथ जोड़ दिया.

ठीक होने में लगेंगे दो साल

अब डॉ. महेंद्र का हाथ ठीक है. हाथ में ब्लड सर्कुलेशन सामान्य है. वे तीन से छह महीने में अपने हाथ से हल्के-फुल्के काम कर सकेंगे लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में डेढ़ से दो साल का वक्त लग जाएगा.

National News inextlive from India News Desk