ज्यादातर घरों में डॉग्स ही पेट के तौर पर मिलते हैं कुछ लोग तो इनके लिए इतने ज्यादा पैशनेट होते हैं कि बेहतरीन ब्रीड्स के डॉग्स को दूर-दूर से मंगवाने में भी नहीं हिचकते. कुछ ब्रीड्स तो ना सिर्फ एक्सपेंसिव होती हैं बल्कि उन डॉग्स को पेट के तौर पर रखना भी कम महंगा नहीं पड़ता.

इनकी केयर करना भी मुश्किल हो जाता है. इंडियन नेशनल केनल क्लब की सेक्रेटरी रकी जवेरी का कहना है,‘हर डॉग की अलग Great daneरिक्वॉयरमेंट्स होती हैं और इन्हें संभालने के लिए ओनर को भी स्मार्ट और कॉन्फिडेंट होना चाहिए नहीं तो इनपर कमांड कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.’’ तो डालते हैं एक नजर कुछ पॉपुलर ब्रीड्स जिन्हें जनरली लोग पेट के तौर पर अपने घर में रखना चाहते हैं.

Great Dane

Speciality

जायंट, चार्मिंग, अफेक्शनेट और पेशेंट. 

Temprament

ये लॉयल और ओबीडिएंट होते हैं. ये हर वक्त लोगों से घिरे रहना चाहते हैं. साइज में बड़े होने की वजह से अर्ली लाइफ में ही ओनर को इन्हें ट्रेन करना शुरू कर देना चाहिए ताकि ये ज्यादा उछले या किसी पर कूदे नहीं. ये ज्यादा अग्रेसिव नहीं होते पर अनफेवरेबल सिचुएशन में अग्रेसिव भी हो सकते हैं. इसके लिए ओनर को इन पर अच्छी तरह से कमांड करना आना चाहिए.

Price

15,000 से 40,000 रुपया तक हो सकता है.

Expenses per month

3000 से 4000 रुपया, वैक्सिनेशन अलग से.

Health problems

ग्रेट डेन को हार्ट डिजीसेज, ट्यूमर्स और टेल इंजरीज हो सकती हैं.

Care

इन्हें रेग्युलर एक्सरसाइज की जरूरत होती है. जब तक ये एक साल के ना हो जाएं, इन्हें जॉगिंग पर ना ले जाएं पर वॉक पर ले जाया जा सकता है. रोज वॉक पर जाना इन्हें पसंद होता हैं.

Great daneYorkshire Terrier

Speciality

स्मॉल, गोल्डन इन कलर, टॉय लाइक, एक्टिव एंड क्लेवर डॉग.

Temprament

ये काफी एनर्जेटिक और एडवेंचरस होते हैं. इन्हें समझने या डील करने में ओनर को थोड़ा टाइम लग सकता है. बच्चों के साथ भी इन्हें अकेले भी छोड़ा जा सकता है. हां पर ठीक से कंट्रोल ना करने पर ये स्टबर्न भी हो सकते हैं. 

Price

20 से 45 हजार रु. हो सकता है.

Expenses per month

1000 से 2000 रुपया, वैक्सिनेशन अलग से.

Health problems

डाइजेशन सिस्टम भी डेलिकेट हेाने के कारण इनके खाने-पीने पर भी काफी ध्यान देना पड़ता है.

Care

बहुत डेलिकेट लम्बे बाल होने की वजह से इन्हें बहुत केयर की जरूरत होती है. रेग्युलर एक्सरसाइज के साथ लांग वॉक्स पर ले जाना भी जरूरी होता है. 

RottweilerRottweiler

Speciality

पॉवरफुल, करेजियस, हाइली इंटेलिजेंट, ट्रेनेबल.

Temprament

इनका इंटेलिजेंस लेवल इस बात से प्रूव हो जाता है कि क्राइम और इंटेलिजेंस एजेंसीज में ये ही यूज किए जाते हैं. ये लॉयल और प्रोटेक्टिव होते हैं और इन्हें छोटी या बंद जगहों पर रहना पसंद नहीं. ओनर को कॉन्फिडेंट, शार्प माइंड और डॉमिनेंट होना जरूरी है वरना इन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है.

Price

15,000 से 45,000 रुपया तक हो सकता है.

Expenses per month

2से 4 हजार रुपया,वैक्सिनेशन अलग.

Health problems

इनमें एसीएल डैमेज होने का खतरा होता है. हिप डिस्प्लेजिया, स्नोरिंग और ओवर ईटिंग जैसी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं.

Care

एक्सरसाइज तो इनके लिए बेहद जरूरी होती है. ये ज्यादा काम करना पसंद नहीं करते इसलिए ओपन स्पेस में वॉक या रनिंग पर ले जाना बेहतर रहता है.

Lhasa ApsoLhasa Apso

Speciality

क्यूट, स्मॉल, लाइवली, इंटेलिजेंट और फ्रेंडली.

Temprament

ओनर की तरफ ये अफेक्शनेट और ओबीडिएंट भी होते हैं. ये डॉग अकेले रहना पसंद नहीं करते इसलिए अगर घर पर सभी लोग वर्किंग हों तो इसे ना लें. घर में बच्चे हों तो इन्हें अच्छा नहीं लगता क्योंकि ये ओनर का अटेंशन खोना नहीं चाहते. अच्छे से अगर डील किया जाए तो ये बेस्ट पेट साबित हो सकते हैं.  

Price

15 से 45 हजार रुपया हो सकता है.

Expenses per month

1.5-2 हजार रु.

Health problems

जनरली हेल्दी होते हैं पर कभी कभार स्किन, किडनी और आइज से रिलेटेड हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

Care

इन्हें डेली वॉक चाहिए, ऐसा ना करने पर बिहेवियर प्रॉब्लम होने का डर होता है.