इस टैबलेट की 7 इंच केपेसेटिव स्क्रीन के साथ आपको मिलेगा 800x480 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन. इसका डिस्प्ले फाइव प्वाइंट टचेस तक रिस्पॉन्ड कर सकता है.

इस टैबलेट में है 1 गीगाहर्ट्ज सिंगलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटर्लन मेमोरी  जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है जिसे फोटो खीचने के अलावा यूजर वीडियो चैट भी कर सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में है वाई-फाई है और यूजर डॉन्गल की हेल्प से इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं.

इसके अलावा इस टैबलेट की बैटरी की बात करें तो इसमें मिलेगी 3000एमएएच बैटरी.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive