कानपुर। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में होने वाले पहले एनबीए मैच का जिक्र किया। ट्रंप ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, 'जल्द ही भारतीयों को एनबीए बास्केटबॉल का एक्सेस मिलेगा। भारत में एनबीए बास्केटबॉल होने जा रहा है। अगले महीने मुंबई में लोग पहला एनबीए मैच देखने के लिए जुटेंगे। क्या मैं इसे देखने आ सकता हूं प्रधानमंत्री?' इसके तुरंत बाद ट्रंप ने कहा, 'आप लोग हैरान मत होइए, मैं सावधान कर रहा क्योंकि मैं आ सकता हूं।'

जानिए एनबीए से जुड़ी सारी जानकारी

अमेरिका का सबसे चर्चित एनबीए अब भारत में भी अपना जादू दिखाने आ रहा है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना चाहते हैं। वैसे ट्रंप आएंगे या नहीं इसको लेकर अफिशल स्टेटमेंट बाद में आएगा मगर भारत में पहली बार हो रहे एनबीए मैचों से जुड़ी आपको सारी जानकारी होनी चाहिए।

क्या होता है एनबीए
एनबीए का पूरा नाम नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन है। यह अमेरिका की सबसे फेमस मेन्स प्रोफेशनल बाॅस्केटबाॅल लीग है। जिसमें नाॅर्थ अमेरिका की कुल 30 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन टीमों में दुनियाभर के बेस्ट प्लेयर शामिल होते हैं।


भारत में पहली बार एनबीए मैच

भारत में पहली बार एनबीए मैच होने जा रहा है। साल 2018 में नेशनल बाॅस्केटबाॅल एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2019 में दो एनबीए टीमें इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स भारत में मैच खेलेंगी। ये मैच 4 और 5 अक्टूबर को मुंबई में खेल जाएंगे।

भारत में कहां खेले जाएंगे मैच

एनबीए के यह दोनों मैच मुंबई के वर्ली स्थित NSCI SVP स्टेडियम में खेले जाएंगे।

कितने बजे आयोजित होंगे ये मैच

ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। 4 तारीख वाला मैच तो फैंस नहीं देख सकते मगर 5 तारीख को फैंस टिकट लेकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

किस चैनल पर दिखाया जाएगा लाइव
भारत में एनबीए के यह दोनों मैच SONY TEN 1 और SONY TEN 3 पर लाइव दिखाए जाएंगे।


कितनी देर तक चलेगा मैच
एनबीए के मैच लगभग ढाई घंटे तक चलते हैं।

किन टीमों के बीच होगा मुकाबला
भारत में होने वाले एनबीए मैच के लिए इंडियाना पेसर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स की टीमें भारत आएंगी। दोनों मुकाबले इन्हीं दो टीमों के बीच खेले जाएंगे।

क्या ये अफिशल मैच होंगे
भारत में होने वाले एनबीए के दोनों मुकाबले प्री सीजन गेम हैं।

2011 में खुला था भारत में एनबीए ऑफिस
बताते चलें भारत में पहला एनबीए की पहली इंट्री 2011 में हुई थी जब इस एनबीए का ऑफिस मुंबई में खोला गया। यही नहीं 2017 में एनबीए ने अपनी एक एकेडमी भी खोली जिसमें बाॅस्केबाॅल सिखाई जाती है।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk