वाशिंगटन (आईएएनएस)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के अंतरिक्ष बल के लिए एक झंडा पेश किया गया है। ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक समारोह में कहा, 'सुरक्षा और हमले के लिहाज से स्पेस हमारा भविष्य बनने जा रहा है। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिससे पता चलता है कि अब हम स्पेस के लीडर हैं। साथ ही अमेरिका 'सुपर-डुपर' मिसाइल बना रहा है जो मौजूदा मिसाइल की तुलना में 17 गुना तेजी से ट्रैवेल करेगा।' अमेरिकी अंतरिक्ष बल के लिए जो झंडा ट्रंप ने पेश किया है, वह गहरे ब्लूू रंग का है। इसमें बैकग्राउंड काले रंग का है। इसके अलावा, इसमें तीन बड़े बड़े स्टार लगे हैं और स्पेस फोर्स का सिग्नेचर डेल्टा लोगो इसके केंद्र में बना है। झंडे पर 'यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स' लिखा है।

स्पेस फोर्स को सौंपा गया है लगभग 16,000 सैन्य

स्पेस फोर्स को आधिकारिक रूप से दिसंबर 2019 में एक स्वतंत्र सैन्य सेवा के रूप में स्थापित किया गया था। लगभग 16,000 सैन्य और असैनिक कर्मियों को स्पेस फोर्स को सौंपा गया है। बता दें कि मार्च के आखिर में यूनाइटेड स्टेट्स स्पेस फोर्स ने अपना पहला राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन लॉन्च किया था। इसके तहत उन्होंने अपना अल्ट्रा-सिक्योर मिलिट्री कम्युनिकेशन सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा। लॉकहीड मार्टिन एडवांस्ड एक्सट्रीमली हाई फ्रीक्वेंसी (एईएचएफ) सैटेलाइट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से एटलस V551 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया।

International News inextlive from World News Desk