नई दिल्ली (एएनआई)। नए साल के ठीक दूसरे दिन आज शनिवार से देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने से पहले ड्राई रन किया जाना अनिवार्य है। इस क्रम में देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां दरियागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकार द्वारा संचालित गुरु तेग बहादुर अस्पताल और निजी वेंकटेश्वर अस्पताल में ड्राई रन किया जाएगा। इस दाैरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होने वाले ड्राई रन का जायजा लेंगे।


लखनऊ जनपद में 6 जगह वैक्सीन का ड्राई रन
वहीं उत्तर प्रदश के के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हम लखनऊ जनपद में 6 जगह वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे। यह केजीएमयू, एसजीपीजीआई , आरएमएल, सहारा और 2 जगह किया जाएगा। इसमें दर्शाया जाएगा कि मरीज को इंजेक्शन कैसे दिया जाएगा, ऑब्जर्वेशन कमरे में कैसे रखेंगे, अगर कोई रिएक्शन होता है तो इलाज कैसे किया जाएगा।


आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन होगा
महाराष्ट्र में पुणे के जिला अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। तेलंगाना में हैदराबाद के गांधी अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं। कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन होगा। अब तक देश के चार राज्यों में ही ऐसा ड्राई रन किया गया था।

National News inextlive from India News Desk