दुमका (एएनआई)। बुधवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के दुमका में अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे,मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा समेत कई भाजपा के नेता शामिल रहे। गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने परिवार को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को 28 लाख रुपये की राशि सौंपी। मीडिया से बात करते हुए, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लड़की की मौत को "सुनियोजित हत्या" करार दिया और मांग की और कहा कि अधिकारी "लव जिहाद के द्रष्टिकोण" से मामले की जांच करें। आगे कपिल ने कहा की "मास्टरमाइंड कौन है? उसे प्रशिक्षित करने वाला कौन है? प्रशिक्षण के बिना ऐसा करना संभव नहीं है। यह एक पूर्व नियोजित हत्या है। लव जिहाद के कोण से जांच होनी चाहिए।

कपिल मिश्रा ने साधा झारखंड सरकार पर निशाना
कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा कि उन्होंने मृतक लड़की के परिवार से मिलने के लिए अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा और आरोप लगाया कि सरकार "घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है।" "निर्वाचित सरकार घटना को छिपाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय विधायक कहीं दिखाई नहीं दे रहे है। निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी दिल्ली से आए हैं। मुख्यमंत्री परिवार से मिलने क्यों नही गए? डीएसपी पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें अभी तक हटाया क्यों नहीं गया? ये बहुत गंभीर सवाल हैं।'

नाबालिग लड़की को जलाया
बता दें 23 अगस्त को आरोपियों ने नाबालिक बच्ची को आग से जलाकर बुरी तरह घायल कर दिया,जिसके बाद रविवार को अस्पताल में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस मामले में आरोपी की पहचान शाहरुख के रुप में और नईम उर्फ ​​छोटू खान के रूप में हुई, दोनो को गिरफ्तार किया गया। मामले की एसआईटी जांच कर रही है।

National News inextlive from India News Desk