एक्सक्लूसिव

-हर दिव्यांग को पोलिंग बूथ तक लाने का प्रयास, हर विभाग जुटा रहा दिव्यांगों का ब्यौरा

-हर पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश

KANPUR: इस बार के विधानसभा चुनावों में दिव्यांग वोटर्स चुनाव आयोग के खास मेहमान होंगे। उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए आयोग ने अधिकारियों को खास तरजीह देने के आदेश दिए हैं। मतदाता सूची में दिव्यांगों की संख्या बढ़वाने के लिए आयोग ने सभी विभागों में दिव्यांग लाभार्थियों का डाटा जुटाने के आदेश दिए थे। इस काम को समय से कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा हर पोलिंग स्टेशन पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर जैसी सुविधाएं सुनिि1श्चत करें।

घर-घर जाकर करेंगे मोटीवेट

चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइंस के अनुसार इस बार दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए जिला प्रशासन अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके घरों पर भेजेगा। ये लोग दिव्यांगों को वोटिंग करने के लिए मोटीवेट करेंगे। मालूम हो कि शहर में मतदाता सूची के हिसाब से 13 हजार से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स हैं। जिसमें से 7 हजार से ज्यादा पैर और आंख से दिव्यांग हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा दिव्यंाग हैं। वहां पर दिव्यांगों के लिए अलग बूथ बनाने के भी आदेश हैं।

विधानसभा वार दिव्यांगों की संख्या-

बिल्हौर- 1933

बिठूर- 2173

कल्याणपुर- 731

गोविंद नगर - 842

सीसामऊ- 1242

आर्यनगर- 1263

किदवई नगर- 898

कैंट- 534

महाराजपुर- 1581

घाटमपुर- 2788

कुल- 13985

---------------

पोलिंग स्टेशनों का हाल

3344 - कुल पोलिंग स्टेशन

20 - पेयजल की सुविधा नहीं

9 - टायलेट की सुविधा नहीं

71 - फर्नीचर नहीं

82 - शेड नहीं

11 - रैंप नहीं

170 - बिजली नहीं

-------------------