-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के मेंबर्स ने सांसद प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद लागू होने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर परिषद के मेंबर्स ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आवास का घेराव किया और सांसद प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य अतेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र परिषद लागू करके विवि प्रशासन अपनी मनमानी करेगा। छात्र परिषद लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी में अराजकता का माहौल रहेगा और धनबल तथा बाहुबल से पूरी यूनिवर्सिटी में अशांति का माहौल बना रहेगा। इसी कारण विद्यार्थी परिषद और छात्र इसका विरोध कर रहे हैं।

सड़क से संसद तक चलेगी लड़ाई

प्रदर्शन के दौरान अतेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर कुलपति ने अपने हिटलरवादी फैसले पर फिर से विचार नहीं किया। 96 वर्ष के छात्रसंघ को पुन: बहाल नहीं किया गया तो छात्र और विद्यार्थी परिषद सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम तिवारी ने कहा कि आम छात्र राजनीति को सीखना और नेतृत्व करना चाहता है तो पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाता है। वहीं कुलपति की ओर से ऐसे छात्र को अपराधी घोषित करते हुए निलंबन व निष्कासन की कार्रवाई की जाती है। परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। जरूरत पड़ने पर केन्द्र सरकार से भी विरोध करेगा। इस दौरान अन्य छात्रों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया।