-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ओबीसी, ईडब्लूएस और एससी कैटेगरी का जारी हुआ कटऑफ

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए में एडमिशन के लिए रिज‌र्व्ड कैटेगरी के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है। बीए एडमिशन 2019-20 के चेयरमैन प्रो। धनंजय यादव ने बुधवार को रिज‌र्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ जारी किया। इच्छुक अभ्यर्थी नौ से 12 के बीच प्रवेश भवन पर एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

बीए: 26 जुलाई

ओबीसी: 146 अंक या उससे अधिक

ईडब्लूएस: 130 या उससे अधिक

एससी: 121 या उससे अधिक

-------

बीकॉम: 27 जुलाई

ओबीसी: 164 या उससे अधिक

एससी: 136 या उससे अधिक

ओबीसी कैटेगरी में 16 और एससी कैटेगरी में 11 सीटें खाली हैं।

-------------

एमबीए: 29 जुलाई

(मोनिरबा स्थित राज शेखर हॉल में हांगी काउंसिलिंग)

सामान्य: 232 या उससे अधिक

ओबीसी: 205.2 या उससे अधिक

ईडब्लूएस: 210 या उससे अधिक

ईडब्लू या टी डब्लू: 212 या उससे अधिक

एससी व एसटी: सभी क्वॉलीफाइड कैंडिडेट्स

--------------------

डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए कटऑफ

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज (पीजी, 25 जुलाई)

प्राचीन इतिहास: सामान्य 50 अंक या अधिक, ओबीसी 40 अंक या अधिक, एससी 20 अंक, एसटी सभी।

शिक्षाशास्त्र: सामान्य 30, ओबीसी 15, एससी व एसटी में सभी।

समाजशास्त्र: सामान्य 70, ओबीसी 60, एससी 50 और एसटी सभी

संस्कृत: सामान्य 20 , एससी, एसटी सभी।

दर्शनशास्त्र: सामान्य 30 अंक, एससी, एसटी सभी।

मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास: सामान्य 70, ओबीसी 50 अंक, 30 अंक एससी व एसटी कैटेगरी सभी।

अंग्रेजी: सामान्य 50 अंक, ओबीसी 30 अंक, एससी-एसटी सभी

राजनीतिशास्त्र: सामान्य 90, ओबीसी 70 और एससी व एसटी के सभी

अर्थशास्त्र: सामान्य 90, ओबीसी 80, एससी 40, एसटी में सभी

हिन्दी: सभी वर्ग में 90 अंक हासिल करने वाले और एसटी के सभी।

एमकाम: 90 अंक ओबीसी, 40 एससी तथा एसटी सभी।

---------------

केपी ट्रेनिंग कालेज में ईडब्लूएस का प्रवेश 26 एवं 29 को

केपी ट्रेनिंग कालेज की प्रिंसिपल डॉ। अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि आर्थिक आधार पर कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की 22 को हुई काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश पहुंचे चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गइ है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 26 व 29 को कार्यालय में सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित हो।