इस हमले में इब्राहिम सुरक्षित हैं लेकिन विस्फ़ोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में इसे हत्या की कोशिश बताया जा रहा है.

सरकारी अख़बार अल-अहराम के अनुसार नस्र शहर से गुज़रते वक्त गृह मंत्री के काफ़िले को निशाना बनाया गया.

नस्र शहर  मुस्लिम ब्रदरहुड का मज़बूत गढ़ है. लेकिन अभी तक इस हमले में किसी के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है.

मुस्लिम ब्रदरहुड की सक्रियता

यह विस्फ़ोट स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे) गृहमंत्री के घर के पास हुआ.

सरकारी समाचार एजेंसी मेना ने सुरक्षा बलों के हवाले से कहा है कि आज सुबह गृह मंत्री जब अपने घर से मंत्रालय जा रहे थे तो नस्र शहर में मुस्तफ़ा अल-नहस रोड पर जानबूझकर खड़ी की गई एक कार में विस्फ़ोट हो गया.

विस्फ़ोट के गवाहों ने इंटरनेट पर जो तस्वीरें डाली हैं उनमें विस्फोट स्थल के सामने एक इमारत को काफ़ी नुक्सान नज़र आ रहा है.

सुरक्षा बलों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि  मिस्री पुलिस ने कथित रूप से दो हमलावरों को मार दिया.

मिस्र के गृहमंत्री मोहम्मद इब्राहिम ही देश के पुलिस बल के भी प्रमुख हैं.

राजधानी काहिरा में अपदस्थ राष्ट्रपति  मोहम्मद मोरसी के समर्थन में लगाए गए मुस्लिम ब्रदरहुड के दो  धरना स्थलों को पिछले महीने क्रूरतापूर्वक हटाने में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी.

बीबीसी संवाददाता बेथनी बेल के अनुसार पिछले कुछ हफ़्तों से इस क्षेत्र में मुस्लिम ब्रदरहुड समर्थक काफ़ी सक्रिय हैं.

International News inextlive from World News Desk