साइप्रस में कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इजिप्ट के एक घरेलू यात्री विमान को आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाईजैक कर लिया और उसकी साइप्रस के लारनाका एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इजिप्ट एयर ने जानकारी दी है कि अपहरणकर्ताओं ने बातचीत के बाद 4 विदेशी यात्रियों और केबिन क्रू के सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ने उसे साइप्रस में ही राजनीतिक शरण देने की मांग की है। एलैक्जेंड्रिया यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि इजिप्टएयर के प्लेन को अपहरण करने वाला शख्स इब्राहिम समाहा उनकी यूनिवर्सिटी के पशु चिकित्सा विभाग का प्रोफेसर है। साइप्रस के राष्ट्रपति ने भी बयान जारी कर कहा है कि इजिप्टएयर के विमान को हाईजैक करने की घटना को आतंकी घटना की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।

पत्नी के लिए संदेश

मीडिया के मुताबिक 27 साल के इब्राहिम समाहा ने अपनी पत्नी तक संदेश पहुंचाने के लिए प्लेन का अपहरण किया था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी साइप्रस में ही रहती है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ने छोड़े गए यात्रियों में से एक महिला को चार पन्ने का पत्र दिया था जो अरबी भाषा में लिखा हुआ था। इजिप्ट की मीडिया के मुताबिक अपहरणकर्ता का नाम इब्राहिम समाहा है और वो लीबिया का रहने वाला है। इजिप्ट एयर के जिस विमान को हाईजैक किया गया उसमें 8 अमेरिकी, 4 ब्रिटेन, 2 बेल्जियम, 1 इटली, 4 डच और 30 इजिप्ट के नागरिक सवार थे।

सुरक्षा अधिकारी ने लिया जायजा
घटना के बाद से लरकाना एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि सुरक्षा अधिकारी इब्राहिम समाहा से बात करने के बाद प्लेन में दाखिल हो गए हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि समाहा ने अब भी विस्फोटक बेल्ट अपने शरीर पर बांध रखी है। साथ ही साथ समाहा ने अधिकारियों से एक ट्रांसलेटर की भी मांग की है ताकि वो अपनी बात को समझा सके।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk