बच्चों को बनाया निशाना

ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय उत्तरी शहर केयर्न्स में मास स्टैबिंग यानी एक साथ कई लोगों को चाकू घोंपने की वारदात सामने आई है. खास बात यह है कि इस बार बच्चों को निशाना बनाया गया है. इस घटना में आठ बच्चों की मौत की सूचना है. क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा है कि केयर्न्स के मरे स्ट्रीट के एक घर से महिला के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

घायल महिला दे सकेगी जानकारी

घटना स्थल पर जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को छोटे छोटे बच्चों के 8 शव भी मिले. पुलिस ने फिलहाल बच्चों को चाकू मारे जाने के बारे में कुछ नहीं कहा है. वहीं घर से 34 वर्षीय महिला घायल अवस्था में मिली. जबकि 18 माह से 15 वर्ष के आठ बच्चों की लाशें बरामद की गईं. महिला का इलाज जारी है और उससे पूछताछ के बाद ही मामले में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk