- इस सेशन से लागू होना है सीबीसीएस

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू में नए सेशन से च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस को लागू किया जाना है। ये सभी कोर्सेस यूनिवर्सिटी फ‌र्स्ट इयर से लागू करेगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बुधवार को आठ कोर्सेस के सिलेबस और उनके मूल्यांकन स्कीम को जारी कर दिया है। इस पर विशेषज्ञों से राय मांगी हैं। सीबीसीएस में पूरे कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को एक निश्चित क्रेडिट प्राप्त करना अनिवार्य होता हैं। यह क्रेडिट उसे कोर्स पूरा करने के न्यूनतम समय चार साल से लेकर अधिकतम समय आठ साल के बीच हासिल करने होंगे। इस बीच उसकी किसी भी सेमेस्टर में बैक पेपर आए या वह एग्जेम्पटेड ही क्यों न हो जाए उसे अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।

इन सब्जेक्ट का सिलेबस जारी

1. मास्टर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन

2. मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

3. बायोटेक्नोलॉजी

4. बैचलर्स इन होटल मैजेजमेंट

5. बैचलर्स इन फार्मेसी

6. बैचलर्स इन टेक्नोलॉजी

7. बैचलर्स इन आर्किटेक्चर

8. एग्रीकल्चर

सीबीसीएस से यह होगा फायदा

- स्टूडेंट्स एक स्ट्रीम के साथ दूसरे स्ट्रीम की पढ़ाई कर सकते हैं।

-दूसरे विषय की क्लासेस को भी अटेंड कर सकते हैं।

- प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में ग्रेड कार्ड मिलेगा।

- स्टूडेंट्स को दूसरी स्ट्रीम में भी नौकरी पाने का मौका मिल सकेगा।