- 70 स्कूल-कॉलेजों के दो सौ छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया

- ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

varanasi@inext.co.in

VARANASI

वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 70 स्कूल-कालेजों के 200 छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने अभिभावकों और रिश्तेदारों को 19 मई को मतदान करने के लिए बूथों पर जरूर भेजेंगे और खुद भी जाएंगे.

हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कमिश्नरी सभागार में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक और पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 70 स्कूल-कालेजों से चुनकर 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यक्रम की संयोजक व स्वीप की आईकॉन नीलू मिश्रा ने पहले दौर में सभी प्रतिभागियों से 25 प्रश्न पूछे. दीक्षा प्रथम, आशुतोष नंदन द्वितीय व कौस्तुभ उपाध्याय तृतीय रहे. हिमांशु, ऋषभ, स्वेतांक, प्रखर मिश्र, चंदन कुमार, पिंकी अमीषा,आकाश व यशिता को सांत्वना पुरस्कार मिला. दूसरे दौर में ऑन स्टेज क्विज प्रतियोगिता हुई. इसमें काशी के जागरूक मतदाता टीम प्रथम रही. समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं स्वीप के नोडल अधिकारी गौरांग राठी ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. जिला विद्यालय निरीक्षक डा.वीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. सहायक नोडल अधिकारी स्वीप केके श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

निकाली गयी रैली

बड़ागांव में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मुख्य सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली को ब्लॉक मुख्यालय से सीडीपीओ मीरा कुमारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली गांगकला भट्टा मुसहर बस्ती, कोईरीपुर मोड़ बड़ागांव डीह बाजार होते हुए पुन: ब्लाक पर आकर समाप्त हुई. मुख्य सेविका उर्मिला देवी, बृजबाला सिंह, प्रभावती, राजमनी, रंजना सिंह, शिवकुमारी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी, शकुंतला व मीरा ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.