एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने पंखे का दाम 1300 से किया 1100

VARANASI

बिजली बचाने की कवायद के तहत एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की ओर से वितरित किये जा रहे कम ऊर्जा खपत वाले पंखों के रेट में कमी की गई हैं। जी हां, अब ये पंखे क्फ् सौ रुपये की जगह क्क् रुपये में उपलब्ध होंगे। यानि कि पब्लिक की सहूलियत का ध्यान रखते हुए कंपनी ने पंखे के रेट में दो सौ रुपये की कमी की है। ईईएसएल की ओर रे बनारस में एक जून से पंखों का वितरण किया जा रहा है। अब तक क्79फ् विद्युत उपभोक्ताओ के बीच ख्फ्ख्म् ऊर्जा दक्ष पंखे वितरित किये गये हैं। बताते चलें कि फाइव स्टार रेटेड इन पंखों में ऊर्जा खपत भ्0 वाट है। पंखे की गांरटी दो वर्ष है और कीमत क्क्00 रुपये हैं। यह पंखे सिर्फ बत्ती पंखा व कमर्शियल उपभाक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं।

यहां से ले सकते हैं पंखे

ऊर्जा दक्ष पंखो को वितरित करने हेतु एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने वाराणसी में अब आठ काउंटर बनाये हैं।

(क्) एमडी ऑफिस के पास (ख्) विद्युत भवन, सिगरा (फ्) फ्फ् केवी चौकाघाट सबस्टेशन (ब्) ख्ख्0 केवी भेलूपुर सबस्टेशन (भ्) कैश कलेक्शन सेंटर, शिवपुर रेलवे फाटक के पास (म्) नरिया उपकेन्द्र (7) भदैनी सबस्टेशन (8) काशी विद्यापीठ कैश काउंटर।