नई दिल्ली (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को कहा कि वह निश्चित रूप से 'द कश्मीर फाइल्स' देखेंगे क्योंकि यह भारतीय इतिहास का एक हिस्सा है जो सभी के दिलों को तोड़ देता है। वह एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के एक फैन इवेंट कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कश्मीरी पंडितों के साथ बहुत गलत हुआ
आमिर ने कहा, "जो कश्मीर में हुआ कश्मीरी पंडितों के साथ वो यकीनन बहुत दुख की बात है। ऐसी एक फिल्म जो बनी है उस टाॅपिक में, वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए।' आमिर ने आगे कहा, "इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यही इसकी खूबसूरती है।" उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से फिल्म देखूंगा और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म सफल रही है।"

बाॅक्स ऑफिस पर छाई कश्मीर फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी स्टारर द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk