राजनीति की समझ नहीं

मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद गुफरान आजम ने सोनिया गांधी को चिठ्ठी लिखकर कहा कि राहुल गांधी किसी भी एंगल से राजनीति में फिट नहीं हैं. उन्होंने पार्टी संविधान के मुताबिक पदाधिकारियों का चुनाव कराने की मांग की है. आजम ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि वो राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष ही नहीं मानते हैं, क्योंकि वो नॉमिनेट किये गये हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 10 साल में राजनीति नहीं सीख पाये और उनमें गट्स नहीं है. उन्होंने कहा,'राहुल राजनीति में किसी भी एंगल से फिट नहीं हैं फिर क्यों हम पर थोपा जा रहा है'.

अध्यक्ष बनने के लिये हो चुनाव

आजम ने यह भी कहा कि पार्टी में चुनाव बहुत जरूरी है और इसके लिये वो पहले भी अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने कहा,'पार्टी में जो संविधान है, उसके हिसाब से चुनाव होना चाहिये. हमने वही कहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नॉमिनेट है. एआईसीसी मेंबर भी नॉमिनेट है, जबकि कांग्रेस के संविधान में चुनाव का प्रावधान है. अगर किसी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना है तो चुनाव लड़ना चाहिये.' कांग्रेस नेता ने सोनिया से कहा कि आपने 10 साल कोशिश कर ली कि आपका लड़का नेता बन जाये लेकिन 10 साल में वो बोलना तक नहीं सीखा. 10 साल में उसकी राजनीतिक सोच नहीं आ पाई है तो क्यों उसे पार्टी पर थोपना चाहती हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी में शासक का मिजाज नहीं है.

National News inextlive from India News Desk